रांची, जून 24 -- रांची। रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ डीके सिंह से मंगलवार को आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापकों व कई छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने भेंट की। आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक संघ के लोग डॉ त्रिभुवन कुमार शाही के नेतृत्व में मिले। वहीं, झारखंड छात्र मोर्चा ने कहा कि आरयू का अकादमिक सत्र 10 माह पीछे है। वहीं, अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षकों की कमी भी बताई। मौके पर अजीत, अतीकुर रहमान, इरफान खान, प्रेम, काशिफ, अमन, आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...