मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रोटरी क्लब तिरहुत का चौथा स्थापना दिवस शनिवार को मुजफ्फरपुर क्लब के सभागार में मनाया गया। इस दौरान सत्र 2025-26 का अध्यक्ष भृगु कुमार व सचिव डॉ. अंशुमन कुमार को बनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने रोटरी तिरहुत की सदस्यता ग्रहण की। कुलपति ने कहा कि रोटरी का उदेश्य पीड़ित मानव की सेवा करना है। अध्यक्ष भृगु कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का समय-समय पर आयोजन किया जाएगा। सचिव डॉ. अंशुमन ने रोटरी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। संचालन शशांक शेखर और धन्यवाद ज्ञापन रितेश अनुपम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...