मुंगेर, अगस्त 14 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार की उपस्थिति में सीनेट चुनाव 2025 के दूसरे दिन बुधवार को शिक्षक प्रतिनिधियों के चयन को लेकर 13 मतदान केन्द्रों से प्राप्त मतपेटियों को देर शाम सील कर दिया गया। इस अवसर पर कुलसचिव सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ. घनश्याम राय, छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रोफेसर देवराज सुमन एवं सभी प्रत्याशी उपस्थित थे। बारिश, बाढ़ एवं यातायात जाम के कारण कुछ मतदान केंद्रों से मतपेटियों को लाने में देरी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...