रुद्रपुर, अगस्त 11 -- पंतनगर। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक और कृषि अनुसंधान व शिक्षा विभाग डेयर के सचिव डॉ. एमएल जाट से मुलाकात की। इस दौरान अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजनाओं एवं कृषि विज्ञान केंद्रों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। डॉ. जाट ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों का शीघ्र समाधान किया जाएगा और विश्वविद्यालय को शैक्षणिक, अनुसंधान एवं प्रसार कार्यों में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा अकादमिक, अनुसंधान एवं विस्तार कार्यों में किए गए उल्लेखनीय योगदान की सराहना की और क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 209 वां स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...