पूर्णिया, जुलाई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीजी सेकेंड सेमेस्टर जून 2025 की परीक्षा 5 जुलाई तक दो परीक्षा केन्द्रों पर चलेगी। परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जा रही है। गुरुवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने बीएमटी लॉ कॉलेज पूर्णिया के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इसके बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का भी औचक निरीक्षण किया। कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हॉल की बारीकी से जांच पड़ताल की और परीक्षार्थियों को हिदायत दी कि सभी परीक्षार्थी एडमिट कार्ड पर प्राचार्य का हस्ताक्षर जरूर करवा लें। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध पाई गई। औचक निरीक्षण के दौरान कुलपति के साथ पूर्णिया विश्वविद्यालय के ...