वाराणसी, अप्रैल 25 -- वाराणसी। बीएचयू कुलपति आवास पर गुरुवार की रात छात्रों ने हंगामा कर दिया। पीएचडी प्रवेश के लिए यहां पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठे एबीवीपी की बीएचयू इकाई के मंत्री भास्करादित्य त्रिपाठी पर हमले का भी छात्रों ने आरोप लगाया। कहा कि बाइकसवार दो युवक उसपर हमला करने आए थे। साथ में मौजूद छात्रों ने दौड़ाया तो दोनों बाइक छोड़कर भाग निकले। जांच में पता चला कि बाइक पर गलत नंबर अंकित था। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड से भी छात्र भिड़ गए। उन्होंने छात्र को धरने से उठाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...