वाराणसी, जुलाई 6 -- वाराणसी। महिला आयोग ने तीन अलग-अलग मामले में बीएचयू के कुलपति, आईएमएस बीएचयू के निदेशक और ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी को तलब किया है। 14 जुलाई को नई दिल्ली में तीनों लोगों को बुलाया गया है। वहां आयोग के समक्ष पर अपना पक्ष रखेंगे। बीएचयू के आयुर्वेद संकाय की प्रो. नम्रता जोशी ने संकाय के डीन और रसशास्त्र विभाग के एक प्रोफेसर के खिलाफ महिला आयोग में शिकियत की थी। बीएचयू के एनेस्थिसिया विभाग की एक महिला प्रोफेसर ने ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज पर अभद्रता का आरोप लगाया था। इसकी भी शिकायत महिला आयोग में हुई थी। वहीं, पत्रकारिता विभाग से जुड़ा एक प्रकरण महिला आयोग में मामला लंबित है। इन तीनों मामले में आयोग ने कार्यवाहक कुलपति संजय कुमार, आईएमएस बीएचयू के निदशक प्रो. एसएन संखवार और ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह को तलब किया ...