हापुड़, दिसम्बर 1 -- 11 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ के सकुमा में नक्सली हमले में शहीद हुए सिंभावली के गांव जमालपुर निवासी कुलदीप पुनिया की 11वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में मध्य गंग नहर पटरी पर स्थित शहीद पार्क पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। गांव जमालपुर निवासी किसान धर्मपाल सिंह उर्फ कलवा का 26 वर्षीय पुत्र कुलदीप पूनिया सीआरपीएफ में 2009 में भर्ती हुआ था। 11 वर्ष पूर्व एक दिसंबर की दोपहर को कुलदीप अपने डिप्टी कमांडेंट डीएस वर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कपूरिया और कोबरा बटालियन के जवानों के साथ चिंतागुफा के घने जंगलों में सर्च आपरेशन पर गया था। लौटते समय जब टीम एलमागुडा की पहाड़ी के पास पहुंची, तब नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें कुलदीप पूनिया के अलावार डिप्टी कमांडेंट डीएस वर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट राजेश...