लखनऊ, नवम्बर 4 -- कुलदीप चौहान की विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में किये दमदार प्रदर्शन की बदौलत यूथ क्रिकेट क्लब ने 21वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन क्रिकेट लीग मैच में राज गार्डन को 125 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। आरआर स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूथ क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 258 रन बनाये। कुलदीप चौहान ने आतिशी पारी खेली और 56 गेंदों में चार चौके और छह छक्के की बदौलत 83 रन बनाये। विनायक निगम ने 54 और शिवम पाण्डेय ने नाबाद 58 रन बनाये। जवाब में राज गार्डन की टीम 133 रन के योग पर सिमट गई। तनमय त्रिपाठी ने 34 रन बनाये। कुलदीप चौहान दो और एम. इस्लाम ने पांच विकेट चटकाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...