लखनऊ, जनवरी 27 -- लखनऊ, संवाददाता। 21वीं बाबू बनारसी दास बी डिवीजन के सेमीफाइनल मुकाबले के पहले दिन यूथ क्रिकेट क्लब ने 75 ओवर में पांच विकेट खोकर 372 रन बनाये। जवाब में इंडियन इलेवन टीम ने मंगलवार को खेल खत्म होने तक पांच ओवर में एक विकेट खोकर 14 रन बना लिए हैं। राजेंद्र त्रिपाठी आठ रन और विभव कुशवाहा छह रन बनाकर विकेट पर मौजूद हैं। जीसीआरजी ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में यूथ क्रिकेट क्लब के सलामी बल्लेबाज शौर्य (52) और विनायक निगम (54) ने ठोस शुरुआत की। इसके बाद शिवम पाण्डेय और कुलदीप चौहान ने धमाकेदार पारी खेली और टीम को बेहतरीन स्कोर तक पहुंचाया। शिवम ने 70 रनों की उपयोगी पारी खेली। कुलदीप चौहान ने इंडियन इलेवन के गेंदबाजों पर आसानी से रन बनाए। उन्होंने 104 गेंदों में 12 चौके और नौ छक्के की सहायता से नाबाद 150 रनों की पारी खेली। ...