धनबाद, नवम्बर 30 -- महुदा, प्रतिनिधि। बाघमारा प्रखंड की पदुगोड़ा पंचायत अंतर्गत कुलटांड़ बस्ती में सात वर्ष पूर्व निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन शनिवार को पंचायत सचिव जलेश्वर गोप, बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका मंजु कुमारी एवं वार्ड सदस्य संजय कुमार दास ने संयुक्त रूप से किया। बताया जाता है कि केन्द्र के भवन की स्थिति ठीक नहीं है। पदुगोड़ा पंचायत के वर्तमान मुखिया महेश कुमार पटवारी ने भवन की रंगाई पुताई करवाने का आश्वासन दिया है। मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलटांड के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार महतो, महिला पर्यवेक्षिका मंजु कुमारी, मौसिम अख्तर, संजय कुमार दास, सेविका उमा देवी, सहायिका अनिता देवी, रामभजन दास आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...