रिषिकेष, मई 9 -- श्री साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस को भव्य तरीके से मनाया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी माताओं के प्रति प्यार, सम्मान और आभार व्यक्त करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शुक्रवार को श्री साईं बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी माताओं का स्वागत किया और उनके अथक परिश्रम व ममता के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद छात्रों ने गीत, नृत्य, कविता और नाटक के माध्यम से माँ के महत्व को दर्शाया। कुछ बच्चों ने अपनी माताओं के लिए हस्तनिर्मित कार्ड और उपहार भी बनाए थे। प्रधानाचार्य स्वाति पांडेय ने कहा माँ का स्थान हमारे जीवन में सर्वोपरि है। यह दिवस हमें उनके त्याग और समर्पण को याद दिलाता है। उन्होंने बच्चों से अपनी माताओं का सम्मान करने और उनकी भावनाओं को हमेशा ...