मेरठ, जनवरी 17 -- सरधना। कुलंजन से एक युवती की बाइक चोरी हो गई। युवती ने कुछ युवकों पर बाइक चोरी का आरोप लगाया। उसने थाने में नामजद तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। डाहर गांव निवासी काजल पुत्री सराफत ने तहरीर देते हुए बताया कि दो दिन पूर्व वह अपनी बहन गुल्लो पत्नी मजर के घर कुलंजन गांव में आई हुई थी। उसकी बाइक घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब सवा नौ बजे जब वह बाइक अंदर खड़ी करने बाहर निकली तो बाइक मौके से गायब मिली। तलाश की गई तो पता चला कि अलीपुर निवासी एक युवक ने साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की है। वह आरोपियों के घर पहुंची तो उन्होंने सुबह में बाइक लौटाने की बात कही। सुबह में आरोपी मुकर गए। विरोध करने पर उसे हत्या की धमकी दी गई। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...