प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- ड्यूटी के दौरान कुर्सी पर बैठा एक चौकीदार अचानक नीचे गिर गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। घटना होते ही कार्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया। घटना तेलियरगंज स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय में हुई। प्रतापगढ़ में बाघराय थानाक्षेत्र के लालकापुरवा सिया निवासी 56 वर्षीय शिव कुमार सिंचाई विभाग के टोंस कार्यालय में चौकीदार थे। वह परिवार के साथ शिवकुटी स्थित सिंचाई कॉलोनी में रहते थे। शुक्रवार शाम वह कार्यालय में ड्यूटी पर थे। लगभग सात बजे वह अचानक कुर्सी से गिर गए। उनकी हालत देख कार्यालय के लोग उन्हें बेली अस्पताल ले गए और उनके घरवालों को सूचना दी। खबर पाकर बेटा विमल परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचा। लेकिन शिव कुमार को बचाया नहीं जा सका, कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोष...