आरा, जून 5 -- बिहिया। बिहिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव में आयी बारात में कुर्सी पर बैठने को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें कई लोग चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि बांधा निवासी रामकरण पासवान के बेटी की शादी थी। बारात लगने के बाद गुरहथी होने के बाद कुर्सी पर बैठने को लेकर वर व वधू पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान बसंत पासवान, रितेश पासवान सहित कई लोग चोटिल हो गये। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंची। इस दौरान सभी गायब हो गये थे। बरात कौंरा मसाढ़ से बांधा आया था। इस मामले में दोनों पक्षों से लोग जख्मी थे, जिनका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। इसे लेकर अफरातफरी मची रही। पुलिस छानबीन में जुट गई है। शराब के साथ गिरफ्तार जगदीशपुर। जगदीशपुर पुलिस ने खपटहा पथ पर गश्ती के दौरान शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पीएसआई मो. इशराफिल ने बताया कि जगदीशपुर के...