किशनगंज, अप्रैल 13 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भूमि विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासन द्वारा शनिवार को कुर्लीकोट थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें मौके पर पहुचे फरियादियों के मामले को देख ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। इस संबंध में क़ुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्धार्थ दूबे ने बताया कि पुराने दो मामले में एक का निपटारा किया गया। वहीं दो नए मामले भी आये हैं। मौके पर अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी, कर्मचारी अमित कुमार के अलावे संबंधित विभाग के कर्मी मुख्य रूप से मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...