बरेली, जून 7 -- ईद-उल-जुहा (बकरीद) की तैयारियों का जायजा लेने डीएम अविनाश सिंह शुक्रवार को ईदगाह और जामा मस्जिद क्षेत्र में पहुंचे। डीएम ने लोगों से कुबानी का वीडियो न बनाने की अपील की। साथ ही ईद-उल-जुहा को शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिल जुलकर मनाने को कहा। डीएम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। डीएम ने कहा कि ईद-उल-जुहा के पर्व पर परम्परागत रुप से जहां नमाज पढ़ते आए हैं वहीं पढ़े। साफ-सफाई, सुरक्षा, पेयजल, विद्युत, ट्रैफिक को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई। डीएम ने मस्जिद में नमाज कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते पढ़ने को कहा। मस्जिद में बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए। कुर्बानी के बाद जो वेस्टेज मटेरियल उठाने वाली गाड़ी के संचालक का मोबाइल नंबर व नाम मस्जिद में अंकित करने को कहा। इस मौके पर नगर आयुक्त संजीव मौर्य, एडी...