आगरा, जून 4 -- सपा नेता शब्बीर अब्बास ने मुस्लिम समाज के लोगों से अनुरोध किया कि वह ईद-उल-अजहा के मौके पर कुर्बानी करते समय देश के कानून, सरकारी सुझावों और सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के लिए प्रशासन द्वारा बताए गए स्थान का ही प्रयोग करें। खुले में या सड़कों पर ऐसा न करें। साथ ही कुर्बानी के बाद अवशेष को खुले में न फेंकें। उन्होंने पुलिस आयुक्त दीपक कुमार से भी मुलाकात की। मांग की कि ईद-उल-अजहा के मौके पर जरूरी इंतजाम कराए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...