जहानाबाद, सितम्बर 28 -- कुर्था, एकसंवाददाता। कुर्था थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए रविवार को एसडीओ संजीव कुमार व एसडीपीओ कृति कमल के नेतृत्व में कुर्था पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। मार्च की शुरुआत कुर्था थाना परिसर से हुई जो मुख्य बाजार, पूजा पंडाल, विद्रोही चौक होते हुए मानिकपुर और मोतेपुर तक पहुंचा। इस दौरान रास्ते में आने वाले सभी पूजा-पंडालों का निरीक्षण किया गया। फ्लैग मार्च में पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार, थानाध्यक्ष समीर कुमार, बीडीओ निशा कुमारी, राजस्व अधिकारी शमशुल कमर, अपर थानाध्यक्ष रिंकू कुमारी, पीएसआई स्मिता उपाध्याय, रुपेश कुमार, एएसआई चन्द्रदेव महतो, अमित कुमार समेत थाना के अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...