गंगापार, अगस्त 4 -- खपटिहा गांव में कुर्क जमीन पर धान की फसल लगाई गई थी। सूचना उप जिलाधिकारी हंडिया को मिली तो उन्होंने राजस्व टीम एवं पुलिस बल को मौके पर भेज कर ट्रैक्टर से खड़ी धान की फसल को नष्ट करा दिया। मौके से एक ट्रैक्टर को भी सीज कर दिया। हंडिया कोतवाली क्षेत्र के खपटीहा गांव निवासी एवं ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र की जमीन एवं मकान कई मुकदमों में वांछित होने के कारण ज्ञानपुर एवं हंडिया पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की थी। जमीन पर विगत कई वर्षों से खेती नहीं की जा रही थी। उपजिलाधिकारी हंडिया को राजस्व टीम द्वारा सूचित किया गया कि कुछ लोगों द्वारा कुर्क जमीन पर धान की खेती की जा रहीं है। उप जिलाधिकारी हंडिया के निर्देश पर कोतवाल नितेंद्र कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। खेत में लगी धान की फसल को एक ट्रैक्टर से ...