गिरडीह, नवम्बर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। घटना बुधवार देर रात की है। इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से नगर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। एक पक्ष से कुरैशी मोहल्ला निवासी शमीमा खातून की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में सोहेल, अफरोज एवं आफताब को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से कुरैशी मोहल्ला निवासी मीना प्रवीण की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। प्राथमिकी में मो परवेज कुरेशी, डबलू कुरैशी, साहेब कुरैशी, राजू कुरैशी, चटरू अंसारी एवं दो तीन अन्य महिला को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस दोनों ही मामले की तहकीकात कर रही है। इस मारपीट में एक पक्ष के मो परवेज कुरैशी का सर फट गया है। वहीं दोनों पक्ष के अन्य लोग भी घायल हुए हैं।

ह...