रामगढ़, जून 30 -- दुलमी, निज प्रतिनिधि। रजरप्पा थाना क्षेत्र के कुरुम गांव में शनिवार को वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई। वह कुरुम तालाब में सिघाड़ा फल का वीजा लगाने आया था। युवक का नाम विकास कुमार भुइयां बताया जा रहा है। मृतक युवक रामगढ़ बाजार टांड़ का रहने वाला था। युवक को वज्रपात होने के बाद सदर अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। इस बाबत दुलमी अंचल अधिकारी किशोरी यादव ने बताया कि वज्रपात से युवक की मौत की खबर मिली है। मृतक के परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित सभी जरूरी कागजात अंचल कार्यालय में जमा करें। कागजात जांच के बाद आपदा प्रबंधन विभाग से परिजनों को चार लाख की मुआवजा राशि मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...