सहरसा, फरवरी 25 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। नशा जैसी कुरीतियों को मिटाने में समाज के आमलोग सहयोग करें। ये बातें बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर उच्च माध्यमिक विद्यालय विशनपुर में आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी वैभव चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने कही। डीएम एवं एसपी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन करते हुये कहा कि नशा से परिवार जहां बर्बाद होता है वहीं समाज पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। डीएम ने इस तरह के आयोजन के लिये पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुये कहा कि हर गांव में ऐसा आयोजन होना चाहिये ताकि सरकार की नशा मुक्ति अभियान सफल हो सके। उन्होंने युवाओं को इस कार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करने कहा। एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक सामाजिक बुराई है जिससे जहां आर्थिक क्षति होती है वहीं स्व...