हरिद्वार, सितम्बर 14 -- साइबर ठगों ने कुरियर डिलीवरी का बहाना बनाकर एक व्यक्ति से तीन लाख से अधिक की ठगी कर दी। ठगों ने कुछ रुपये का शुल्क बताकर लिंक भेजा, जिसे क्लिक करते ही पीड़ित के खाते से तीन लाख से अधिक की रकम साफ हो गई। शहर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंडस्ट्रियल एरिया इंदिरा बस्ती निवासी सुबोध शर्मा ने शिकायत में बताया कि 12 सितंबर को उनके पास एक अनजान कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को डीटीडीसी कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि दिल्ली से आया उनका कुरियर अटका हुआ है, जिसे अपडेट करने के लिए केवल पांच रुपये देने होंगे। कॉल करने वाले ने पहले एक स्कैन कोड और फिर एक लिंक व्हाट्सएप पर भेजा। सुबोध शर्मा ने पांच रुपये का भुगतान गूगल-पे से कर दिया और लिंक पर क्लिक कर दिया। कुछ देर बाद ही उनके छह अलग-अलग बैंक खा...