सहारनपुर, मई 17 -- भारतीय कुराश टीम की चयन प्रक्रिया का शुभारंभ नगर के डा. भीमराव आंबेडकर स्टेडिम में किया गया। प्रतियोगिता में 31 जुलाई से पांच अगस्त तक कोरिया में होने वाली एशियन कुराश जूनियर व कैडेट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के संभावित खिलाड़ियों का चयन किया। शुक्रवार को भारतीय कुराश टीम चयन कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व राज्यमंत्री संजय गर्ग, अंतर्राष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक रवि कपूर व विशिष्ट अतिथि पुण्य गर्ग ने किया। इंडियन कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत कुमार ने बताया कि कोरिया में 31 जुलाई से पांच अगस्त तक एशियन कुराश जूनियर व कैडेट चैंपियनशिप का आयोजन होगा। भारतीय टीम चयन के लिए देश के 18 राज्यों से करीब 270 खिलाड़ियों व 25 निर्णायकों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन होगा। इस द...