मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। एमेच्योर कुराश एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में बिहार कुराश चैम्पियनशिप सोमवार को सिकंदरपुर के खेल भवन में संपन्न हो गया। 18 गोल्ड मेडल हासिल कर मुजफ्फरपुर की टीम ने ओवरऑल खिताब जीता। इससे पहले मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला साहू ने चैम्पियनशिप का शुभारंभ किया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने किया। एमेच्योर कुराश एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव प्रशांत तिवारी ने बताया कि 15 जिलों के करीब 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में सौरव कुमार, किरण कुमारी, अतुल स्वरूप, रितिक पटेल, सुषमा कुमारी, शानवी सिंह, अमन राज व उत्कर्ष राज थे। परिणाम इस प्रकार रहे: ब्वॉयज ग्रुप 4- 21 किलोभार: गोल्ड-यश यादव (मुजफ्फरपुर) व सिल्वर-रनक बंका (मुजफ्फरपुर)। ब्वॉयज 26 किलोभार: गोल्ड शिवांश गुप...