हमीरपुर, नवम्बर 16 -- राठ। फिट इंडिया टीचर्स गेम्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित फिटगवा टी-20 टीचर्स प्रीमियर लीग में रविवार को इंडसवैली स्पोर्ट्स ग्राउंड में दो मैच खेले गए। पहले मैच में राठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पारी की शुरुआत करने गए सोहित सोनकर ने 26 गेंद में 57 रन बनाए और प्रवीन कुमार ने 28 गेंदों पर 52 रन की बदौलत 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। कुरारा की ओर से अरविंद और शैलेंद्र कुमार ने तीन तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कुरारा के प्रखर के शानदार शतक की बदौलत 18वें ओवर में 6 विकेट से मैच जीत लिया। प्रखर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। दूसरे मैच में गोहांड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संजय राजपूत के 38 गेंद पर 85 रन एवं राकेश कुमार के 54 गेंद में 56 रनों की बदौलत 20 ओवर में 19...