भदोही, जनवरी 25 -- भदोही, संवाददाता। शहर के पचभैया स्थित मदरसा प्राइमरी इस्लाह में जश्न-ए-दस्तार बंदी का आयोजन किया गया। इस दौरान पांच तालिब इल्म को मुकम्मल कुरान हिब्ज करने पर इमामा शरीफ बांधकर तथा सनद देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत कुरान शरीफ की तिलावत से की गई। हाजी यूसुफ इमाम ने पांचों हाफिज छात्रों अबू कमर, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद महताब, सालिक आजम और जकाउल्लाह को दस्तार बांधकर और सनद देकर फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया। सदारत मदरसा के सदर हाजी यूसुफ इमाम सिद्दीकी, क्यादत मदरसा के मैनेजर हाजी इमाम बेग तथा निज़ामत हाफिज एवं कारी शमशाद हुसैन अजहरी ने किया। इस मौके पर पांचों हाफिज छात्रों को मदरसा के आडिटर मुशीर इकबाल ने शाल पहनाकर तथा शाहिद खान ने ब्लैंकेट देकर सम्मानित किया। कुरान हाफिज कराने वाले उस्ताद हाफिज कुरबान को साफा ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.