बस्ती, जनवरी 31 -- बस्ती, निज संवाददाता। बेगम खैर गर्ल्स इंटर कॉलेज में गुरुवार को मिलाद शरीफ का आयोजन हुआ। बुशरा फातिमा ने मिलाद शरीफ की शुरुआत कुरान शरीफ की आयत पढ़कर किया। शाहीन, इरफान, रुकैय्या, सलमा, शफीक ने हजरत मुहम्मद मुस्तफा की जिन्दगी मुबारक और सीरत पर रोशनी डाली। बेगम खैर की पूर्व प्रवक्ता सबीहा खातून ने नात शरीफ पढ़ा। इस पाक मौके पर विद्यालय की छात्राएं शाजिया, रोजी, खुशी, अजीमा, राशिदा एवं शाइस्ता खातून ने नात शरीफ पढ़कर महफिल की रौनक बढ़ाई। शाहीना इरफान ने मुल्क और कौम, विद्यालय सहित तमाम अशरफल मखतूकात के लिए दुआएं मांगी। नसीमा खातून, प्रधानाचार्य श्रीमती मुस्लिमा खातून, नसीम अख्तर, अलका पांडेय, शबाना अंजुम, खालिदा, नुसरत फातिमा, आरिफा खातून, हुमा सदफ आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...