कटिहार, जून 14 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के नगर पंचायत अन्तर्गत कुरसेला रेलवे स्टेशन टोटो स्टैंड के समीप शुक्रवार की रात आपसी विवाद के दौरान चली गोली की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है, पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग सका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर अफरातफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोग अपने घरों में दुबक गए थे। हालांकि, गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक स्टेशन के समीप कुछ युवकों में किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। जिसमें एक युवक ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से दो राउंड हवाई फायर कर दिया। गोलीबारी की घट...