कटिहार, सितम्बर 19 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। एनएच 31 पर गुरुवार की शाम सरस्वती स्थान के समीप एक हादसे में 10 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, बाइक की ठोकर से नगर पंचायत कुरसेला निवासी वैष्णवी कुमारी पिता विजय कुमार मंडल घायल हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को तुरंत पीएचसी कुरसेला लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। लेकिन हालत नाजुक होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से एनएच 31 पर लगातार हो रहे हादसों पर अंकुश लगाने और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है। उनका कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...