कटिहार, अगस्त 2 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। कुरसेला में गुरुवार को दोपहर बाद वाहनों की अचानक बढ़ी आवाजाही से एनएच-31 और एसएच-77 पर भीषण जाम की स्थिति बन गई। दोनों सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ट्रक, ट्रैक्टर, बाइक, निजी वाहन और कांवड़ियों से भरी गाड़ियों की आवाजाही से स्थिति और भी जटिल हो गई। दोनों सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से थम गई, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं के वाहन भी प्रभावित हुए।स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिदिन जाम की यह स्थिति बनती जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस उपाय नहीं हो रही। जाम के कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में देरी हुई और ऑफिस जाने वाले कर्मचारी भी काफी समय तक फंसे रहे। इस दौरान कई जगहों पर कांवरियों के वाहन और ट्रक...