कटिहार, दिसम्बर 24 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत के एनएच 31 ट्रायसेम भवन के समीप एक नवनिर्मित घर से चोरों ने रविवार की रात चापाकल और उसमें लगे मोटर की चोरी कर ली। पीड़ित गृहस्वामी संतोष कुमार मंडल ने बताया कि घर के निर्माण का कार्य चल रहा है। घर के निर्माण में पानी के लिए एक दिन पहले चापाकल गड़वा कर उसमें मोटर लगवाए थे। रविवार की रात 11 बजे सभी खा पीकर सो गए। सुबह जागने पर देखा कि चापाकल और मोटर चोरी हो गया है। इसमें उन्हें करीब 17 हजार का नुक़सान पहुंचा है। पीड़ित द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...