कटिहार, मई 28 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि मंगलवार को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्म प्रकाश ने पुलिस बलों के साथ गंगा पार दियारा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने मलिनियां और जरलाही दियारा के किसानों से मिल कर उन्हें भय मुक्त होकर खेती करने एवं किसानों को फसल के सुरक्षा का आश्वासन दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने दियारा क्षेत्र में कृषि कार्यों का भी जायजा लेकर किसानों की समस्याओं को सुना और निडर होकर रहने और खेती करने के लिए कहा। कई किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस अगर महीने में चार-पांच वार दियारा क्षेत्र में गश्ती अभियान चलाये तो यहां के किसानों को राहत मिलेगा। तभी अपराधियों पर काबू पाया जा सकता है और किसान भयमुक्त वातावरण में खेती कर सकेंगे। पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ने बताया कि दियारा क्षेत्र में फसल सुरक्षा और अपर...