कटिहार, अप्रैल 17 -- कुरसेला। खेरिया निवासी दारोगा धनंजय कुमार सिंह (40) का औरंगाबाद जिले के देव थाना में मंगलवार को आकस्मिक निधन से कुरसेला में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को देव थाना की पुलिस दारोगा के पार्थिव शरीर को लेकर खेरिया स्थित आवास पर पहुंची। इसके बाद अंतिम दर्शन के लिए स्थानीय लोगों और उनके सुभचिंतकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दिवंगत दारोगा के भाई चन्द्र किशोर सिंह ने बताया कि 2009 में धनंजय के दारोगा बनने के बाद पहली पोस्टिंग पटना के पीरबहोर थाना में हुई थी। वर्तमान में वह औरंगाबाद जिले के देव थाना में पदस्थापित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...