कटिहार, दिसम्बर 9 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना पुलिस ने छापेमारी कर दो एनबीडब्ल्यू वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गाजो यादव एवं प्रवीण यादव थाना क्षेत्र के मधेली जरलाही का निवासी बताया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी आर्म्स एक्ट के मामले में भी वांछित थे। जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात हिरासत में लिया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्तों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...