कटिहार, नवम्बर 20 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि एसएच 77 पर बुधवार की शाम बल्थी महेशपुर चौक के समीप टोटो की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार कुरसेला से नवाबगंज जा रही टोटो ने पीछे से बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार बिट्टू साह (25 वर्ष), निवासी-बल्थी महेशपुर, सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए तुरन्त पीएचसी भेजा, जहां प्राथमिक उपचार चल रहा था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार टोटो चालक की पहचान कारे लाल मंडल (बासा टोला) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...