कटिहार, जून 29 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि शनिवार को थाना परिसर में सीओ सुश्री अनुपम और थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर धर्म प्रकाश की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व के पांच मामलों में से चार मामलों का दोनों पक्षों की आपसी सहमति से समाधान कर दिया गया, जबकि एक नए मामले को दर्ज किया गया। इसके अलावा दो मामलों में दोनों पक्षों को नोटिस जारी किया गया है, जिसकी सुनवाई अगले शनिवार को होगी। इस दौरान सीओ ने स्पष्ट कहा कि नोटिस मिलने के बाद भी यदि कोई व्यक्ति तीन बार तक उपस्थित नहीं होता है, तो उसके खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि भूमि विवाद जैसी समस्याओं के समाधान के लिए लोग थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में आवेदन देकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। मौके पर राजस्व कर्मचारी आकाश कुमार मिश्रा, रोहित क...