सिमडेगा, जुलाई 29 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड के बनगांव के रविन्द्र साय नामक युवक की गुमला टांगीनाथ धाम में अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविन्द्र साय निवासी अपने कुछ साथियों के साथ सोमवार को टांगीनाथ धाम पूजा अर्चना के लिए गये थे। मंदिर के सीढ़ियों में चढ़ते समय युवक र्का अचानक चक्कर आया और गिर पड़ा। साथियों द्वारा तुरन्त उसे टांगीनाथ धाम के नीचे स्वास्थ्य कर्मियों को दिखाया और प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी डुमरी ले गये जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत खबर सुनकर पूरा गांव मातम में डूब गया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...