रुडकी, जुलाई 29 -- कुरडी पुल के पास से अज्ञात चोरों ने बीती 13 जुलाई को एक बाइक चोरी कर ली थी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हिमांशु सैनी निवासी ग्राम भसाना थाना बुढ़ाना उत्तर प्रदेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 13 जुलाई को मंगलौर के पास ग्राम कुरड़ी के निकट आया था। इसी दौरान उसने अपनी बाइक कुरडी पुल के पास खड़ी कर दी थी। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब मिली। इसके बाद पीड़ित ने अपनी बाइक को इधर-उधर तलाश किया, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं लग पाया। पीड़ित ने अपनी चोरी हुई बाइक के संबंध में केस दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि बाइक चोरी के संबंध में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...