बिजनौर, अप्रैल 27 -- नजीबाबाद। मदरसा कंजुल इस्लाम रहीमिया साहनपुर में कुरआन हिफ़्ज करने वाले पांच बच्चों की दस्तारबंदी की गई। मौलाना रफाकत हुसैन ने मुल्क में अमन- ओ- आमान के लिए दुआ कराई। मदरसा कंजुल इस्लाम रहीमिया साहनपुर में आयोजित दस्तार बन्दी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दारुल उलूम देवबंद से आए मौलाना रफाकत हुसैन ने मुल्क की अमनो अमान की दुआ कराई। मौलाना अकरम की नाते पाक से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम संयोजक मदरसे के प्रबंधक कारी तसलीम अहमद ने बताया कि मदरसे के हाफिज मौहम्मद आसिम पुत्र कारी तस्लीम अहमद, हाफिज मोहम्मद मेराज पुत्र नूर आलम, हाफिज मौहम्मद हम्माद पुत्र मुफ्ती मौहम्मद जमशेद, हाफिज मौहम्मद अली पुत्र मोहम्मद साजिद, हाफिज मौहम्मद अयान पुत्र इसरार अहमद की दस्तारबंदी कराई गईं। इस मौके पर मुफ्ती मौहम्मद खालिद ने कहा कि दुन...