सीतापुर, मार्च 18 -- बिसवां। बेनीपुर स्थित मस्जिद-ए-कासिमुल उलूम में तरावीह में कुरआन पाक मुकम्मल हुई। मंगरहिया बाजार निवासी सिराज अहमद के सुपुत्र कारी इमादुद्दीन ने तकरीबन रोज़ाना दो पारे पढ़ाए। इस दौरान मस्जिद कमेटी ने क़ारी इमादुद्दीन को मुबारकबाद पेश करते हुए उपहार दिए। अंत में अपने मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए विशेष दुआ की गई और मिठाई बांटी गई। नमाजियों ने कारी इमादुद्दीन से दुआओं की दरख्वास्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...