लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। चौक के अकबरी गेट स्थित एक मिनारा मस्जिद में जमीअतुल हुफ्फाज की ओर से मंगलवार को नबी-ए-आखिरुज्जमां के दूसरे जलसे की शुरूआत कारी मोहम्मद हनजला तिलावत कुरआन पाक से हुई। इस मौके पर मदरसा दारुल मुबल्लिगीन पाटानाला के उस्ताद कारी मोहम्मद सिद्दीक ने कहा कि रसूल ने प्यार, मोहब्बत और इंसानियत की तालीम दी। रसूल की लाई हुई शरीअत पर चलने में ही कामयाबी है। इस मौके पर मोहम्मद कैफ, कारी ताहा ने नात व मनकबत पढ़े। जलसे की अध्यक्षता हाफिज अब्दुल रशीद ने की। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...