पाकुड़, नवम्बर 12 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत गायबथान पंचायत के कुम्हिरबिल गांव के बुरू टोला में 25 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। यह कार्य झामुमो की केन्द्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी के प्रयास किया गया। लंबे समय से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के कारण ग्रामीणों को अंधेरे और बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की इस समस्या को समझते हुए उपासना मरांडी ने विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई। नए ट्रांसफार्मर के लगने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। सभी ग्रामीणों ने उपासना मरांडी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देती हैं और उनके समाधान के लिए तत्पर रहती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...