बिजनौर, जून 7 -- तहसील के ग्राम अलीनगर पालनी में कुम्हार बिरादरी प्रजापति समाज की बैठक हुई। बैठक बलराम सिंह प्रजापति के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता तुलाराम सिंह प्रजापति एवं संचालन सतीश कुमार प्रजापति ने किया। बैठक में तहसील क्षेत्र के गांव अलीनगर पालनी में कुम्हारी कला के हुए पट्टे को कब्जा मुक्त कराने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि 4 जून को हलका लेखपाल महेंद्र सिंह सहित राजस्व विभाग की टीम ने अलीनगर पालनी में कुम्हारी कला के लिए शासन से हुए पट्टे की पैमाईश की थी। पट्टे को चिन्हित किया गया था। लेकिन अवैध कब्जा धारकों ने राजस्व विभाग की टीम चिन्हीकरण को हटा दिया। बैठक क्षेत्रपाल सिंह, तोलाराम सिंह ,धर्मेंद्र कुमार, सतीश कुमार ,भीम सिंह, सुखबीर सिंह, मोहित कुमार ,पतराम सिंह, बलराम सिंह, जसबीर सिंह, ऋषिपाल प्रजापति, ब्रजमोहन प्रजापति, ...