रांची, जनवरी 30 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, मंत्री संजय प्रसाद यादव तथा मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने श्रम विभाग में प्रेस वार्ता की। कुम्भ में मची भगदड़ में मृतक सभी श्रद्धालुओं के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मृतक परिवार के साथ राजद खड़ा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि घटना योगी सरकार की विफलता का नतीजा है। प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की, कि झारखंड के मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा दें, जबकि योगी सरकार एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा और एक परिवार को नौकरी दे। मंत्री संजय प्रसाद यादव ने प्रयागराज कुम्भ में भगदड़ के कारण हुई मृत्यु पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश सरकार की विफलता और समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण...