रांची, जनवरी 29 -- रांची। कुम्भ में मची भगदड़ में हुई मौत पर राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बुधवार को संवेदना जताई। कहा कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उस परिवार के साथ उनकी पूरी सहानुभूति है। घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने अपील की कि इस घटना पर लोगों के बीच दहशत न फैलाएं। उन्होंने कुम्भ जाने वाले भक्तों से अपील की कि शांतिपूर्वक जहां भी घाट मिले वहीं स्नान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...