बिजनौर, दिसम्बर 20 -- चोरों ने अनाज मंडी में एक दुकान में कुम्बल लगा कर दुकान में रखे 30 हज़ार रुपए नकद और लगभग 20 हज़ार रुपए के मेवे चोरी कर लिए। पीड़ित ने चोरी की तहरीर दी है। अनाज मंडी में अनुपम ट्रेडर्स के नाम से अनुपम गोयल की परचून की दुकान है। अनुपम गोयल शुक्रवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर गए थे। शनिवार की सुबह उनके पुत्र अमन गोयल ने दुकान खोली तो दुकान में सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला। दुकान स्वामी ने बताया कि चोरों ने दुकान में कुंबल लगाकर गल्ले मे रखे 30 हज़ार रुपए और दुकान मे रखे अखरोट मेवे आदि सामान चोरी कर लिया। अनुपम गोयल ने बताया कि लगभग 50 हज़ार रुपए का नकदी सहित सामान चोरी हुआ है। पुलिस को तहरीर दे कर कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...