पिथौरागढ़, जून 1 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। विण विकासखंड के जीआईसी कुम्डार में तैनात भौतिक विज्ञान के अध्यापक दिनेश चन्द्र भट्ट की शुरू की गई पहल लक्ष्य छात्रवृत्ति जरूरतमंद बच्चों को बड़ी राहत पहुंचा रही है। विद्यालय में अध्ययनरत 12 और विद्यार्थियों को अमेरिका के पोर्टलैण्ड निवासी भारतीय महिलाओं के समूह पोर्टलैण्ड पहाड़ी ग्रुप के सौजन्य से साठ हजार रुपये की लक्ष्य छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है। शिक्षक भट्ट बताते हैं कि वर्ष 2019 में उन्होंने छात्रवृत्ति योजना की शुरूआत की। अब तक जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चे इससे लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टलैण्ड पहाड़ी ग्रुप के सदस्यों शिखा मिश्रा, मेघना पंत, अनसूया नेगी, अक्षिता गर्ग, बबीता नौटियाल, बन्दना जीना, निहारिका जीना, सोनिका असवाल, सुनीता साह, सुप्र...