भागलपुर, मई 15 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता राज्य सरकार के गरीबी उन्मूलन और नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम पंचायत कुमैठा में नीरा उत्पादन सह बिक्री केंद्र का उद्घाटन डॉ. अंजनी कुमार सिंह आजीविका विशेषज्ञ, रवि भूषण ठाकुर प्रोक्योरमेंट मैनेजर राहुल रावत, रचना कुमारी सामुदायिक समन्वयक ने किया। डॉ. अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि नीरा एक शुद्ध, प्राकृतिक और पौष्टिक पेय है। नीरा का प्रोत्साहन न केवल आर्थिक पहल है, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य और पोषण को भी सुदृढ़ बनाने की दिशा में सकारात्मक कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...